देश में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है । भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) की जयंती के रूप में इस दिवस को मनाया जाता है ।


कौन थे अबुल कलाम आजाद (Who Was Abul Kalam Azad)


अबुल कलाम आजादी से पहले एक स्वतंत्रता सेनानी थे, वह विद्वान और फेमस एकेडमिशियन भी थे । आजादी के बाद उन्हें देश का पहला शिक्षा मंत्री बनाया गया, वह देश के प्रमुख वास्तुकारों में से एक थे ।  AICTE (All India Council for Technical Education) और इसी तरह के कई टेक्निकल संस्थानों की स्थापना में उन्होंने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण और देश के विकास में अच्छी शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है, आजाद यह अच्छी तरह जानते थे। ऐसे में उन्होंने देश में आधुनिक शिक्षा पद्धति लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए। आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के दिन शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों को याद किया जाता है। शिक्षा मंत्रालय ने आजाद के नेतृत्व में ही 1951 में देश का पहला आईआईटी संस्थान स्थापित किया। इसके बाद 1953 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) बनाया गया। उनका मानना था कि ये संस्थान भविष्य में भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र में अहम साबित होंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और सेकेंडरी एजुकेशन कमिशन भी उन्हीं के कार्यकाल में स्थापित किया गया था। देश में प्रसिद्ध जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की स्थापना में भी उनका अहम योगदान रहा। 

कब से शुरू हुआ 'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस'
सितंबर 2008 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा दिवस के रूप में मनाने पर मुहर लगाई। कलाम ने एजुकेशन को बढ़ावा देने की पहल शुरू की और उन्होंने ही सबसे आगे रह कर इस काम को संपन्न किया। 

'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' का महत्त्व (National Education Day Importance)
देशवासियों द्वारा इस दिन राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नेता मौलाना आजाद को याद किया जाता है। इसी दिन स्कूलों में तरह-तरह के सेमिनार, कार्यक्रम और निबंध लेखन जैसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं । स्टूडेंट्स और टीचर्स मिलकर इस दिन पढ़ाई व शिक्षा के महत्त्व के हर पहलू पर डिस्कशन करते हैं I


शिक्षा दिवस पर कोट्स

 "शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।" - नेल्सन मंडेला


"शिक्षा वह है जो स्कूल में सीखी गई बातों को भूल जाने के बाद भी बची रहती है।" - अल्बर्ट आइंस्टीन



"शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, क्योंकि आने वाला कल उसी का है जो आज इसकी तैयारी करता है।" - मैल्कम एक्स 

 "ज्ञान शक्ति है। सूचना मुक्ति है। शिक्षा हर समाज में, हर परिवार में प्रगति का आधार है।" - कोफी अन्नान 


 "शिक्षा हिंसा का टीका (वैक्सीन) है।" - एडवर्ड जेम्स ओलमोस 

 "शिक्षा एक ऐसी चीज है जो आपसे कोई नहीं छीन सकता।" - एलिन नॉर्डेग्रेन 

 "शिक्षा का उद्देश्य खाली दिमाग को खुले दिमाग से बदलना है।" - मैल्कम फोर्ब्स